करवा चौथ विशेष - सुखद वैवाहिक जीवन के लिए सरल उपाय।
- astrologerankit
- Oct 30, 2020
- 2 min read
करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन यदि आप करवा चौथ के व्रत पर कुछ अन्य कार्य भी करती हैं तो न केवल आपके वैवाहिक वृद्धि होगी बल्कि आप और आपके पति के बीच में प्रेम हमेशा बना रहेगा।
यदि किसी दंपति में शादी होने के बावजूद भी प्रेम की अधिकता नहीं है तो, इस करवा चौथ में हम आपको बता रहे है करवा चौथ के दिन का ऐसा उपाय जिसे करने से पति-पत्नी का प्रेम और विश्वास लगातार बढ़ता जाएगा।
करवा चौथ का पहला उपाय ---------
करवा चौथ के दिन एक लाल कागज पर अपना और अपने जीवन साथी का नाम सुनहरे रंग के पैन से लिखें। एक लाल रंग के रेशमी कपड़े में दो गोमती चक्र, 50 ग्राम पीली सरसों और साथ में वही सुनहरे रंग के पैन से लिखे नाम वाला कागज को मोड़ कर एक पोटली की तरह बांध लें। इस पोटली को कपड़ों वाली अलमारी में कहीं छिपा कर करवा चौथ के दिन पर रख दें। पोटली ऐसे रखें कि सालभर किसी की नजर उस पर न पड़े। स्वयं भी बार-बार उसको निकालकर न देखें। अगले करवा चौथ के दिन पर इसे बहते जल में प्रवाहित कर दें।

करवा चौथ का दूसरा उपाय ------
बरगद के पेड़ का पत्ता लें। पत्ते पर लाल रंग के पेन या रोली से अपने जीवनसाथी के बारे में वो सब लिखें जो खूबियां आप उनमें लाना चाहते है। इस पत्ते को गोल घुमाकर मोड लें। 7 बार इसे अपने सिर से घुमाएं। करवा चौथ के दिन जब दोपहर और शाम मिल रहे हो। इस समय वो पत्ता बहते स्वच्छ जल में प्रवाहित कर दें।
Direct Call: +91-98154-18307
WhatsApp/Viber: +91-98154-18307
Email: info(at)AstrologerAnkitSharm (Dot)(Com)
Skype: Ankit.sharma3291
Website: www (Dot)AstrologerAnkitSharma (Dot)(Com)
Comments