top of page
Search

नवरात्री में समृद्धि और शांति के लिए सबसे सरल उपाय।

  • astrologerankit
  • Oct 13, 2020
  • 2 min read

17- अक्तूबर-2020, से शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाएंगे। नवरात्रि में नौ दिनों तक माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। इस समय मां के भक्त माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए नौ दिनों तक व्रत रखते हैं। वहीं धार्मिक मान्यता ये भी है कि अगर नवरात्रि के समय माता रानी से जुड़े कुछ उपाय किए जाएं तो मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

१- नवरात्री में पताका खरीद कर माँ दुर्गा को चढ़ाने से आपकी विदेश यात्रा की मनोकामना पूरी होगी और आपकी यात्रा सुलभ रहेगी।

२- आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए तथा धन वृद्धि के लिए इस नवरात्रि चांदी की सामग्री मातारानी को चढ़ाए। आपके जीवन में आर्थिक समश्याए दूर होंगी एवं व्यापर में लाभ होता है।

३- आरोग्य जीवन पाने के लिए सबसे सरल उपाय - इस नवरात्रि हर दिन गाय का घी अपने सरीर में कही भी लगा कर रखे आरोग्य जीवन की प्राप्ति होगी तथा समस्त रोगो से मुक्ति मिलेगी।

४- यदि आप घर का सपना पूरा करना चाहते है तो, इस नवरात्री पूजन स्थल पर मिट्टि का छोटा सा घर बना कर रखे आपकी मनोकामना माँ जरूर पूरा करेंगी।


५- नौकरी में प्रमोशन चाहिए तो इस नवरात्रि ३ नारियल खरीद ले और उसको रख ले तथा नवमी वाले दिन को माता रानी को चढ़ाये आपको अवश्य पदोन्नति मिलेगी एवं बाधाएं दूर होंगी |

६- अपने व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ाने लिए नवरात्री में पूजा-पाठ की सामग्री तथा सफ़ेद चमकीली वस्तुए खरीदे तथा माँ का ध्यान करे।

७- सौभाग्य प्राप्ति के लिए नवरात्री में नवमी के दिन माँ काली को सुहाग और श्रृंगार की वस्तुए चढ़ाये, माँ की कृपा से आपके सौभाग्य में उन्नति होग।

८- यदि आप मलिनता और गरीबी को दूर करना चाहते है और अपार धन प्राप्ति चाहते है तो, इस नवरात्री किन्नर से पैसे लेकर अपने पर्श या तिजोरी में रखे। ऐसा करने से आपकी धन सम्पत्ति में वृद्धि होगी।

९- यदि आप कार्य में सफलता चाहते है तो, मौलि खरीद के उसमें नौ गांठे लगाकर माता रानी को अर्पित करे आपको अवश्य कार्य में सफलता प्राप्त होगी तथा सारी बाधाएं दूर रहेंगी |

Direct Call: +91-98154-18307

Whats App/Viber: +91-98154-18307

Email: info(at)AstrologerAnkitSharma (Dot)(Com)

Skype: Ankit.sharma3291

Website: www (Dot)AstrologerAnkitSharma (Dot)(Com)

Comments


bottom of page